Is Coved Vaccine Safe for Migraine Patients? Yes, migraine patients can get vaccinated. People are being vaccinated throughout the country to defeat Corona. After applying any vaccine, there are mild symptoms like fever, pain in the head, Weakness. The same symptoms are also seen in some people who have been given covid vaccine. At the same time, people who have migraines are afraid of whether they have pain in the head or whether they should get vaccinated or not. According to experts, even if you have a migraine, you must have a vaccine. Headache is a common symptom that is not common to everyone. Nor does the treatment of migraine affect the immunity of vaccine, so you can take it. One thing to keep in mind is not to consume alcohol before and after applying the vaccine.
क्या माइग्रेन के मरीजो के लिए कोविड वैक्सीन सेफ है? हां माइग्रेन के मरीज वैक्सीन लगवा सकते हैं। कोरोना को हराने के लिए देशभर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। किसी भी वैक्सीन को लगवाने के बाद हल्के लक्षण नजर आते हैं जैसे बुखार, सिर में दर्द, कमजोरी। यही लक्षण कोविड वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों में भी नजर आ रहे हैं। वहीं जिन लोगों को माइग्रेन है उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उन्हें सिर में दर्द न हो या उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको माइग्रेन है तो भी आपको वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। सिर में दर्द होना एक सामान्य लक्षण है जो कि हर किसी को नहीं होता है। न ही माइग्रेन के ट्रीटमेंट का असर वैक्सीन की इम्यूनिटी पर होता है इसलिए आप इसे ले सकते हैं
#Vaccination #Coronavirus #Migraine